नौगढ़। परिवारिक क्लेस से ज़हरीला पदार्थ खाने से अधेड़ कि हालत गंभीर
शुक्रवार को देवरा गांव निवासी अलाउद्दीन पुत्र रीया जून(52) पारिवारिक क्लेस के कारण घर में रखा चुहा मारने कि दवा खा लिया थोड़ी देर बाद जब चक्कर आने लगा तो पत्नी नाजमा देखकर अपने पुत्र सर्वर को बुलाकर दिखाने लगी तो तुरंत 108 एम्बुलेंस कि सहायता से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर अजीत कुमार प्राथमिक उपचार करने लगे लेकिन हालत और बिगड़ने लगी तो जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिए।
No comments:
Post a Comment