चकिया बीईओ से नही संभल रही कुर्सी, अधिकांश शिक्षक बनते जा रहे लापरवाह, बच्चों का भविष्य कर रहे अंधकार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, March 21, 2024

चकिया बीईओ से नही संभल रही कुर्सी, अधिकांश शिक्षक बनते जा रहे लापरवाह, बच्चों का भविष्य कर रहे अंधकार

चकिया (मीडिया टाइम्स)। परिषदीय विद्यालय में सुधार को लेकर शासन भरसक कोशिश करती हती है।


जिससे की नौनिहाल बच्चों का भविष्य उजागर हो सके। लेकिन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय शासन के सारे फरमानों को पलिता लगाते नजर आ रहा है लगातार विकास क्षेत्र चकिया में  परिषदिय नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता नजर आ रहा है।

पुरामामला विकास क्षेत्र चकिया के भश्करपुर प्राथमिक विद्यालय से जहा की निर्धारत समय से पहले ही विद्यालय बंद हो गया। यही एक ऐसा मामला नही है विकास क्षेत्र चकिया में अलीपुर भगड़ा प्रथमिक विद्यायल, प्राथमिक विद्यालय डकही से जो समय से पहले हि मनमानी अध्यपको के चलते विद्यालय बंद हो जाता मिलता पाया गया है। शासन का आदेश को ताख पर रख कर चलाया जाता है विद्यालय।

भले हीं स्कूलों में बच्चों का अवकाश है पर शिक्षकों को समय पर विद्यालय पहुंचना और बंद करने के निर्देश दिये गये है।

जब इस सम्बन्ध में जिम्मेदार अधिकारी राम टहल से बात की गयी तो अस्पस्टी करण की बात कही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad