पुलिस द्वारा संगठित/पेशवर अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई, थाना नौगढ़ द्वारा कुछ माह पूर्व बोलेरो की लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, बोलेरो के ड्राइवर के वाहन से उतर जानें के बाद लेकर भाग गये थे बोलेरो, थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा नौगढ चकिया स्टैण्ड के पास से किया गया गिरफ्तार
नौगढ़ के जंगली क्षेत्र से चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद भाग जाता था गृह जनपद
डा0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में व कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी नौगढ़* के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा लूट की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त विकाश कुमार केशरवानी उर्फ राहुल गुप्ता पुत्र रामप्रसाद केशरवानी नि0 ग्राम मोनाई थाना मांडा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है।
पूर्व की घटना-
दिनांक 03/12/2023 को वादी धीरज गुप्ता पुत्र स्व0 जोखन गुप्ता निवासीय ग्राम शिकारगंज थाना चकिया ने तहरीर दिया कि एक व्यक्ति द्वारा मेरे पास फोन किया गया जिसने अपना नाम अजय बताया और कहा गया कि आपकी बोलेरो गाड़ी भाड़े पर चाहिए मुझे नौगढ़ अस्पताल पर जाना है। इस पर धीरज गुप्ता ने अजय और उसके 4 साथी को लेकर दाऊपुर गांव से सरकारी अस्पताल नौगढ़ आया और वापसी में करीब 5:30 PM शिकारगंज जा रहा था। रास्ते में दिलबगरा पहाड़ी के पास वह अपनी गाड़ी को खड़ा कर उतरकर पेशाब करने लगा कि गाड़ी में सवार पांचों व्याक्तियो ने गाड़ी का दरवाजा बन्द करके बोलोरो UP64 BT 0929 को लेकर फरार हो गये।
उपरोक्त घटना के बाद वाहन मालिक नाम आनन्द सिंह S/O श्री अजय सिंह पता सदापुर शिकारगंज थाना चकियाँ जनपद चन्दौली द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर . मु0अं0स0 142/23 धारा 395/412 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई थी। और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गयी थी।
गिरफ्तारी विवरण-
जितेन्द्र बहादुर सिंह मय टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित अभियुक्त क्रम में सम्बन्धित थाना नौगढ जनपद चन्दौली को समय करीब 08.20 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की प्रचलित है
गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली टीम
1.श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 श्री अवधेश सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।
3.का0 संदीप यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।
4.का0 मेजर सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment