विधवा असहाय महिला का लाल कार्ड कटने से....... आरोप कोटेदार और प्रधान के मिली भगत से...... - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, March 8, 2024

विधवा असहाय महिला का लाल कार्ड कटने से....... आरोप कोटेदार और प्रधान के मिली भगत से......

चकिया ( मीडिया टाइम्स )।  चन्दौली भले ही केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा गरीबों पात्र

 लाभार्थियों के लिए विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।

जिससे की पात्र लाभार्थी व योजनाओं से वंचित समाज के लोगों को भी सरकारी सुविधाएं मिल सके तथा उनको भी मुख्य विकास की मुख्य धाराओं से जोड़ा जा सके मगर जमीनी स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से पात्र लाभार्थी भी सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और लाभार्थी सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाते नजर आ रहे है।

दरअसल पुरा मामला चकिया ब्लॉक के मुजफ्फरपुर गांव का है जहां के पात्र लाभार्थी सामदेई देबी ने बताया की कई वर्ष से पूर्व लाभार्थी को लाल राशनकार्ड था जिससे लाभार्थी को राशन व अन्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो जाती थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad