चकिया ( मीडिया टाइम्स )। सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र चकिया पर विकासखंड स्तर
पर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने, तथा विज्ञान गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय के बच्चों के मध्य हुआ। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता चकिया विकासखंड पर आयोजित हुई।
क्विज प्रतियोगिता में 300 बच्चों ने भाग लिया जिसमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी जनपद स्तर पर ले जाने एवं 10 सर्वश्रेष्ठ बच्चों का चयन हुआ एवं सभी को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। 20 अंकों में से 17 अंक पाकर कंपोजिट विद्यालय पचाफेडिया का छात्र अंकित कुमार प्रथम विजेता रहा। इसी तरह कंपोजिट विद्यालय पचाफेडिया मुड़हुआ, चकिया एवं के बच्चों ने 15 अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं गणेशपुर, सदापुर मुजफ्फरपुर से लड़कों ने बच्चों ने 14 अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में साक्षी मौर्य, प्रिया मौर्य, साक्षी यादव, अनुपम यादव ने प्रथम 10 में स्थान लाकर नारी उदय का संदेश दिया। इस आयोजन के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल रहे।
आयोजन में सहयोग करने वाले एआरपी बाबूलाल, वेद प्रकाश, मृत्युंजय सिंह, अनिल यादव, कृष्णकांत उपाध्याय, संदीप मौर्य, मीना राय, अजीत पटेल, जेपी पटेल, सोभनाथ, धीरेंद्र, वंदना केशरी, राजेश पटेल इत्यादि शिक्षक रहे। आयोजन में ब्लॉक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने सभी बच्चों को शुभकामना देते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment