चकिया ( मीडिया टाइम्स)। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई चकिया की
बैठक संगठन की मजबूती एवम विस्तारीकरण को लेकर ब्लॉक संसाधन केंद्र चकिया पर हुयी। बैठक में कोषाध्यक्ष एवम प्रचार मंत्री के पारस्परिक अन्तःजनपदीय स्थानांतरित होने से नयी जिम्मेदारी अनिल यादव कोषाध्यक्ष, आशुतोष सिंह प्रचारमंत्री एवम सुनील कुमार उपाध्यक्ष के रूप में शपथ ज़िला सह संयोजक अजय गुप्ता ने दिलाई। शपथ पश्चात कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में नवागत पारस्परिक अन्तःजंपदीय एवम अंतर्जनपदीय आये शिक्षकों का स्वागत धूमधाम से किया गया।
सभी शिक्षक प्रसन्न मुद्रा में प्रण लिया कि हम अपने अपने विद्यालयों को निपुण बनायेंगें। कार्यक्रम में अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री बाबूलाल, कृष्णकांत उपाध्याय, प्रतीक सोलंकी, दिनेश मौर्य, श्याम बिहारी सिंह, दीपक द्विवेदी, सत्यदेव सिंह, अनीता रानी, वंदना खरवार, मीना वर्मा, संध्या सिंह, आस्था शर्मा, पूजा तिवारी, प्रियंका राय, समेत समस्त कार्यकारिणी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment