व्यापारी को गोली मारने वाले दो अपराधी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त तमंचा व खोखा कारतूस बरामद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, March 5, 2024

व्यापारी को गोली मारने वाले दो अपराधी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त तमंचा व खोखा कारतूस बरामद

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 01.03.2024 की रात्रि में थाना अलीनगर क्षेत्र के तारापुर रेलवे

 क्रासिंग के पास शाम के करीब 08 बजे  अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ज्ञान प्रकाश मिश्र पुत्र स्व0 केवल मिश्र निवासी ग्राम महादेवपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को उस वक्त गोली मारकर घायल कर दिया गया था जब वह बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे।

 जिसके सम्बन्ध में  थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 29/24 धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत  किया गया था। डा0 अनिल कुमार  पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा उक्त अपराध में शामिल अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व अभियोग के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।

 जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर चन्दौली अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर व प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम जो  लगातार  धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन में लगी थी को उल्लेखनीय कामयाबी उस समय प्राप्त हुई जब मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में शामिल दो शातिर अपराधियों शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू पुत्र राकेश मिश्रा तथा  अमित मिश्रा उर्फ बल्लू पुत्र नीरज मिश्रा उर्फ पुंटू निवासीगण  ग्राम कनेरा तारापुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को शाम  करीब 19.30 बजे अभियुक्त शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू उपरोक्त के ग्राम कनेरा स्थित घर जहां से इकट्ठा होकर कहीं भागने की फिराक में थे गिरफ्तार किया गया  है। अभियुक्तगण की निशानदेही पर ही शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू उपरोक्त के ग्राम कनेरा स्थित घर से  घटना में प्रयुक्त नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी  -

             घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर व खोखा कारतूस 315 बोर 


 बरामदगी  में शामिल पुलिस टीम-

प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

निरीक्षक हरिनारायण पटेल प्रभारी स्वाट / सर्विलांस टीम  मय स्वाट / सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली।

उ0नि0 राजेश कुमार राय  चौकी प्रभारी ताराजीवनपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली। 

हे.का. विजय बहादुर , का. मान सिंह सरोज तथा का. दीपक पटेल थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad