ट्रैक्टर ट्राली में रखी सात बीघा गेहूं की फसल और पुआल जलकर हुआ राख
नौगढ़ चंदौली। चकरघटृटा थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया गांव में रामनिवास यादव के खेत में सुबह ट्रैक्टर ट्राली पर रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते, आग ने विकराल रूप धारण कर सात बीघा गेहूं की फसल को राख कर दिया। पास में रखे आग से चार बीघा पराली भी जल गई। आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है। बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे परसिया गांव के रामनिवास यादव के खेत में ट्रैक्टर ट्राली पर गेहूं की फसल काटने के बाद की रखी गई थी, जिसमें सुबह आग लग गई। आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने आग देखकर दमकल गाड़ी को सूचना दी। लेकिन गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। इससे आग बढ़ती चली गई। ग्रामीणों बाल्टी के पानी की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। किसान रामनिवास ने बताया कि वह सात बीघा भूमि गेहूं की फसल बोया हुआ था। फसल काटकर ट्रॉली पर रखा हुआ था। आग लगने से पूरी फसल जलकर राख हो गई। अब खाने के लिए कहीं से जुगाड़ करनी पड़ेगा। घटना की जानकारी होने पर हल्का लेखपाल सद्दाफ खान मौके पर पहुंचा, पूरी मदद का भरोसा किया। एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि किसान की पूरी मदद की जाएगी। लेखपाल को जल्द रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment