चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा. अनिल कुमार के द्वारा जनपद
में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये।
निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली विनय कुमार सिंह के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अलीनगर पर गठित पुलिस की दो टीमों द्वारा थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 364/23 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज
विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्तगण गैंग लीडर पारस राजभर पुत्र स्व. मोती राजभर निवासी खनाव बच्छाव थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र 44 वर्ष तथा सदस्य (2) मनोहर पुत्र पारस राजभर निवासी खनाव बच्छाव थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष को दिनांक 01.04.2024 को समय 12.30 बजे एवम् मु.अ.सँ. 349/23 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गैंग के सदस्य वशिष्ठ यादव पुत्र स्व. विक्रमा यादव निवासी हनुमानपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को दिनांक 01.04.2024 को समय 12.34 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम।
1. निरीक्षक रमेश कुमार यादव निरीक्षक अपराध थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2. उ.नि. मनीष कुमार सिंह चौक प्रभारी जफरपुर थाना अलीनगर चन्दौली।
3. उ.नि. मो. जावेद सिद्दिकी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
4. का. कुलदीप सरोज थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
5. का. शैलेन्द्र कुमार थाना अलीनगर चन्दौली।
6. का. दीपक यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment