मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपहृत/गुमशुदा बालक को बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, April 1, 2024

मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपहृत/गुमशुदा बालक को बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार

अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा थाना मुगलसराय में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 378/2023 धारा 147/323/504/506/406/365 भादवि  से  सम्बन्धित अपहृत बालक मो0 रिजवान पुत्र जुल्फिकार उम्र 19 वर्ष  निवासी सतपोखरी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली की बरामदगी हेतु प्रयास किया जा रहा था अथक प्रयास के पश्चात उपरोक्त बालक को थाना न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन कोलकाता अन्तर्गत होटल गुलशन इन मार्केट स्ट्रीट कोलकत्ता उपरोक्त से होटल के रिशेप्शन पर ड्युटी करता पाया गया जिसे नियमानुसार बरामद कर बालक उपरोक्त को उसके दादा वादी मुकदमा मो0 उस्मान पुत्र स्व0 मो0 अली नि. सतपोखरी थाना मुगलसराय चन्दौली को सुपुर्द किया गया।


सक्षिप्त विवरणः

 वादी मुकदमा मोहम्मद उस्मान पुत्र स्व0 मो0 अली निवासी ग्राम सतपोखरी , थाना मुगलसराय जिला चन्दौली के द्वारा खुद के पोता (प्रपौत्र) मोहम्मद रीजवान आलम पुत्र मो0 जुल्फिकार को दिनांक 31.07.2023 को सुबह समय लगभग 9 बजे अपने मकान के भूतल पर स्थित दुकान को खोलने के लिए दुकान की चाबी लेकर नीचे आया और दुकान खोलकर बैठा था कि कुछ आज्ञात व्यक्ति आये और उसको अपने साथ लेकर चले गये  जिसके बाद मो0 रीजवान आलम वापस नहीं आये और वादी द्वारा थाना मुगलसराय चन्दौली में दिनांक 15.11.23 को माननीय न्यायालय के आदेश अन्तर्गत धारा 156(3) में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

जिसमें वादी मुकदमा मो0 उस्मान द्वारा अंकित कराया गया कि मेरे पोते रिजवान को मो0 जूनैद पुत्र मो0 नईम नि. अम्बिया मण्डी वाराणसी व उसके अन्य चार भाईयो द्वारा 15 लाख रुपये रिजवान से लेकर उसका अपहरण कर गायब कर दिया दौरान विवेचना घटना संदिग्ध लग रही थी। अपहृत बालक मो0 रिजवान की तलाश की जा रही थी।

जिसके क्रम  में मुखविर द्वारा सूचना दी गयी थी कि अपहृत बालक रिजवान थाना न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन कोलकाता स्थित होटल गुलशन इन मार्केट स्ट्रीट कोलकात्ता में रिस्पशेन पर नौकरी करता है। जिसके क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम चन्दौली द्वारा थाना न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन कोलकाता पहुँचकर थाना से पुलिस बल लेकर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित गुमशुदा मो0 रिजवान उपरोक्त को होटल गुलशन इन मार्केट स्ट्रीट कोलकत्ता के रिशेप्शन पर ड्युटी करते हुए पाया गया। जिसे नियमानुसार  दिनांक 31.03.24 को बरामद कर उसके परिजन (दादा उस्मान व चाचा मो0दिलशाद ) को सुपुर्द किया जा रहा है। 


पता लगाने वाली टीम 

1. प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

2. वरिष्ट उ0नि0 नसीबुद्दीन थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

3. उ0नि0 मो0 अरशद चौकी प्रभारी दुल्हीपुर थाना मुगलसराय चन्दौली। 

4. हे0का0 प्रह्लाद यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad