चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध
एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु वांछित चल रहे अभियुक्त /वारंटियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नौगढ /चकिया के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी मंझगावा थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में थाना क्षेत्र के वांछित चल रहे।
अभियुक्त रमेश मास्टर पुत्र स्व0 मोलई राम निवासी ग्रा0 बोझ थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली उम्र -51 वर्ष को ग्राम विजयडीह स्थित राशन की दुकान के पास से समय 7.40 पर गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया से न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 विनोद कुमार चौकी प्रभारी मझगावा थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली।
2.हे0का0 महेश कुमार सेन थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment