भाजपा विधायक के गांव के ही विद्यालय मे तैनात अध्यापक बने लापरवाह, आचार्य का नाम कर रहे धूमिल, - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, May 11, 2024

भाजपा विधायक के गांव के ही विद्यालय मे तैनात अध्यापक बने लापरवाह, आचार्य का नाम कर रहे धूमिल,

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। सरकार लगातार विद्यालयों में शिक्षा को लेकर बेहतर प्रयास 

कर रही है, लेकिन सरकार के इस मनसे को पानी फेरने में कुछ विद्यालय कोई कसर नही छोड़ रहे। 

पहले विद्यालय 8 बजे से दोपहर के 2 बजे तक था, लेकिन मौसम को देखते हुये अब अप्रैल से विद्यालयों का नियम 7.30 से 1.00 बजे का कर दिया गया है। इसके बावजूद शिक्षक अपनी रवये में कोई बदलाव नही करते नजर आ रहे है। 

पुरामामला कोम्पॉजिट विद्यालय साडाड़ीह का है।

भाजपा विधायक के गांव के ही विद्यालय मे तैनात निर्धारित समय के बाद भी लगभग आधा दर्जन शिक्षक अभी है विद्यालय से गायब।

जो वर्तमान विधयाक कैलाश आचार्य के निवास के सटे विद्यालय से है जहां पर दर्जनों अध्यापको की नियुक्ति हुई है, और अपने निर्धारीत समय का उनको कोई गाइड लाइन नहीं है।

शिक्षकों को नही है भाजपा के विधायक का कोई डर भाजपा विधायक के गांव के ही विद्यालय मे शिक्षक बने लापरवाह।

कान्वेंट की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों  को शिक्षा देने का फरमान हो रहा हवा हवाई।

परिषदीय विद्यालयों मे नही थम रही नियुक्त शिक्षकों  की मनमानी।

परिषदीय विद्यालय मे तैनात शिक्षकों का नही है विद्यालय मे आने और जाने का समय निर्धारित।

 लापरवाह शिक्षकों का नौनिहालों की शिक्षा से नही है कोई लेना देना।

शिक्षा विभाग के दावो हो रहे खोखला।

नौनिहालों की शिक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़।

शिक्षा बिभाग की जमकर हो रही किरकिरी।

जब इस सम्बन्ध में चकिया ई ओ को सूचना दी गयी तो जाँच कर कारवाही करने को आदेश दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad