चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार अपराध
एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के कुशल निर्देशन व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना धीना पुलिस टीम को दिनांक 19.02.2024 को ग्राम लखईपुर में मार पीट व फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास की घटना के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त हुई थी। तहरीर के आधआर पर थाना धीना पर मु0अ0सं0 11/2024 धारा 147,148,307,323,336,352,504,506,325 भादवि बनाम 1. निशान्त यादव पुत्र संतोष यादव 2. अभिषेक यादव पुत्र शैलेन्द्र यादव 3. शैलेन्द्र यादव पुत्र शिवराज यादव उर्फ सिराज 4. मन्नु यादव पुत्र रमाशंकर यादव उर्फ टुन्नु यादव निवासीगण मल्लह टोला नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर 5. खरपत उर्फ पिन्टू यादव पुत्र स्व0 रामअधार यादव निवासी मटखन्ना नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जिला गाजीपुर के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था।
मुकदमा उपरोक्त से संबंधित तीन अभियुक्तगण 1. निशान्त यादव पुत्र सतोंष यादव 2. शैलेन्द्र यादव पुत्र शिवराज यादव उर्फ सिराज यादव 3. अभिषेक यादव पुत्र शैलेन्द्र यादव समस्त निवासीगण ग्राम नारी पचदेवरा (मल्लाहटोला) थाना रामपुर माझा जिला गाजीपुर पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना धीना पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी जिसके परिणामस्वरूप अभियुक्त खरपत यादव पुत्र स्व0 रामअधार यादव निवासी मटखन्ना नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जिला गाजीपुर को मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 02.05.2024 को समय करीब 15.10 बजे रामपुर मांझा बाजार जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। बाद गिरफ्तारी थाना धीना पर लाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण ग्राम लखईपुर में अभियुक्त शैलेन्द्र यादव उपरोक्त की बेटी की शादी हुयी थी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी बीच दिनांक 19.02.2024 कों शैलेन्द्र यादव का भतीजा निशान्त यादव अपनी चचेरी बहन के घर आया था जिसको ग्राम लखईपुर के मुलायम यादव व उसके परिजन गाली गुप्ता देते हुए मारपीट दिये थे इसी के प्रतिशोध में निशान्त यादव ने घर ग्राम नारी पचदेवरा थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर फोन करकें औऱ लोगो को बुला लिया और मारपीट तथा फाय़रिंग की घटना को अंजाम दिया था।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 अशोक कुमार ओझा थाना धीना जनपद चन्दौली।
3. उ0नि0 खेदूराम भारती थाना धीना जनपद चन्दौली।
4. हे0का0 तारकेश्वर गुप्ता थाना धीना जनपद चन्दौली।
5. का0 चन्दन वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौली।
6. का0 अमन पासवान थाना धीना जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment