पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन व उसके गैंग का पर्दाफाश, शादी कराने का झांसा देकर करते थे पैसों की चोरी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, May 9, 2024

पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन व उसके गैंग का पर्दाफाश, शादी कराने का झांसा देकर करते थे पैसों की चोरी

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। जनपद चन्दौली क्षेत्र में गैर प्रान्त के युवकों को उनकी शादी कराने का

 झांसा दिलाकर बुलाकर उनके साथ कतिपय अपराध कारित करने की सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही थीं, जिसके सम्बन्ध में डा.अनिल कुमार  पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा सभी थाना प्रभारीगण को ऐसी किसी भी सूचना के प्राप्त होने पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए त्वरित कार्यवाही कर मुकदमों से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिस क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन व अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा राजस्थान प्रान्त के निवासी युवक को उसकी शादी कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हुए पैसे चुरा लेने की घटना में शामिल कुल छः शातिर अपराधियों को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बसगांवा थाना धानापुर जनपद चन्दौली से दिनांक 09.05.2024 को समय करीब 05.50 बजे भोर में गिरफ्तार करते हुए चोरी किये गये कुल 14,500/- रूपये व 7 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध प्राप्त तहरीरी सूचना पर पूर्व में ही मु.अ.सं. 84/24 धारा 379,419,420,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


विवरण घटनाक्रम – 

वादी मुकदमा कान्तीलाल नथुराम राठौर पुत्र नथुराम राठौर निवासी सुमेरपुर थाना पाली जिला पाली राजस्थान को उसकी शादी कराने का झांसा देकर मुम्बई जहां वह नौकरी कर रहा था उसे बुलाया गया और दिनांक 02.05.2024 को उसके आने पर उसे दुल्हन दिखाया गया और पसन्द आ जाने पर शादी की रस्म के लिये कपड़े बदलने के लिये दूसरे कमरे में भेज दिया गया और वादी के बैग में से 16500 रूपये निकाल लिये गये थे।

जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीरी सूचना पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 84/24 धारा 379,419,420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के दौरान कुल 14,500 रूपये जो उसके बैग से चुराये गये थे बरामद कर लिये गये हैं।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम-

उ0नि0 मनीष कुमार सिंह चौकी प्रभारी जफरपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

हे0का0 सुधीर सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।  

का0 दीपक यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।  

का0 कुलदीप सरोज थाना अलीनगर जनपद। चन्दौली।

का0 शुभम शर्मा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।  

का0 रामसूरत चौहान थाना अलीनगर जनपद चन्दौली। 

म0हे0का0 सविता यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad