चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार,
अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के निर्देशन में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कुशलता बनाये रखने व गौ तस्करों आदि पर नकेल कसने के उद्देश्य हेतु थाना धीना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09-10/06/2024 को रात्रि गश्त किया जा रहा था, कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो व्यक्ति गोवंशो को लेकर मारते पीटते हुए अहिकौरा से जमुर्खा पुलिया होते हुए आगे जायेंगे।
इस सूचना पर धीना पुलिस द्वारा जमुर्खा पुलिया के पास आवश्यक घेराबन्दी की गयी कि कुछ देर बाद दो व्यक्ति 06 गोवंशो को साथ लेकर मारते पीटते हुए लेकर आ रहे हैं, कि एक बारगी घेर कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा 06 राशि गोवंशो को बरामद किया गया।
पूछने पर बताये कि हमलोग इसे खझरा से बहोरा चन्दौली होते हुए खेतो के रास्ते बिहार ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचकर अच्छा पैसा कमा लेते हैं । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर थाना पर लाकर अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 36/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
विवरण बरामदगी-
06 राशि गोवंश ( 03 गाय, 03 बछड़े)
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 सतीश प्रकाश थाना धीना जनपद चन्दौली।
3. हे0का0 अजय तिवारी थाना धीना जनपद चन्दौली।
4. हे0का0 मधुकर उपाध्याय थाना धीना जनपद चन्दौली।
5. का0 हरेन्द्र यादव थाना धीना जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment