चकिया ( मीडिया टाइम्स )। उत्तर प्रदेश शासन की बहुप्रतीक्षित अटल आवासीय विद्यालय योजना में
कंपोजिट विद्यालय पचवनिया चकिया से कुल 6 बच्चों का चयन हुआ।
जिसमें प्रतिमा सिंह पुत्री राम प्रवेश सिंह का चयन कक्षा 9 में प्रवेश के लिए हुआ है तथा कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र श्लोक, युवराज, अर्पित एवम छात्रा अपर्णा एवम आयुषी का चयन हुआ है। विदित हो कि सफल बच्चे मंडल स्तर पर स्थित अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा वाराणसी में बच्चे 12 से 15 एकड़ में फैले आवासीय परिसर में पढ़ेंगे जहाँ पढ़ाई के साथ साथ खेल पर विशेष फोकस होगा।
चयनित पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे अब अच्छी शिक्षा निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर चकिया चंदौली का नाम रौशन करेगें। खण्ड शिक्षा अधिकारी रामटहल ने बच्चों की सफलता पर बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी चकिया के कुशल निर्देशन में निश्चित ही परिषदीय परिवार नित नये लक्ष्य को प्राप्त कर नये प्रतिमान स्थापित कर रहा है।
बधाई देने वालों में ए आर पी बाबूलाल, वेदप्रकाश सिंह, प्रधानाध्यापक तौसीफ खान, अभिभावक बनारसी चौहान, दीपक, जे पी पटेल, शिवकुमार मौर्य, अशोक, महेंद्र शर्मा एवम सिंधु प्रजापति उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment