नौगढ़। नौगढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी सुरज पुत्र जगरनाथ (25) का गोडटुटवा का मंगलवार जंगल में शव मिला। इसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच ने पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला मोर्चरी, भेज दिया।
पिता जगरनाथ ने बताया कि सुरज आटो चालक था जो रिठिया से बृजेश कुमार पुत्र सेचई के पुरे परिवार को लेकर वाराणसी मुंडन कराने 9 जून को गया था वापसी में गोडटुटवां में ही आटो का ऐक्सिडेंट हो था जिसकी सुचना पुलिस एवं एम्बुलेंस पर किया गया तो सीएचसी नौगढ़ में घायलों भर्ती कराकर चालक को मौके से फरार बताया गया जिसका शव आज उसी गांव में तिसरे दिन मिली।
No comments:
Post a Comment