वरिष्ठता सूची बनाने के लिए आन्दोलन की बनाएं रणनीति- रमाशंकर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, June 13, 2024

वरिष्ठता सूची बनाने के लिए आन्दोलन की बनाएं रणनीति- रमाशंकर

 नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने ली शपथ



न्यूनतम वेतन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का चुनाव 


वरिष्ठता सूची बनाने के लिए आन्दोलन की बनाएं रणनीति- रमाशंकर 



न्युनतम वेतन/दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह 


नौगढ़ चंदौली। न्युनतम वेतन दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि संगठन से मिलकर काम करने में संघ को मजबूती मिलती है। कोई भी संघ तभी मजबूत होता है जब पदाधिकारी समर्पण भाव से काम करते हैं। संघ का  उद्देश्य उसके हितों की रक्षा करते हुए सभी को साथ लेकर चलना होता है। बृहस्पतिवार को नौगढ़ में दुर्गा मंदिर पोखरा पर आयोजित न्युनतम वेतन/दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ  चंदौली के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि काशी वन्य जीव प्रभाव रामनगर में दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची नहीं बन रही है। 26 साल से नौकरी करने वालों का कोई लेखा-जोखा  नहीं है। इसके लिए संगठन को मजबूती से लड़ना होगा। विशिष्ट अतिथि ‌महासंघ के वाराणसी के मंडलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह यादव ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने संगठन के चुनाव में पूरी तत्परता के साथ अध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव किया इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं, कहा कि संगठन का काम तभी पूरा होता है जब वह संघ के उद्देश्य को ध्यान में रखकर काम करता है। नई कार्यकारिणी संगठन की मजबूती के साथ कर्मचारी हितों के लिए मिलकर काम करे यही उसका उद्देश्य होना चाहिए। महासंघ के सलाहकार राम रतन चौहान ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि संघ में बहुत बड़ी शक्ति होती है। उसका उपयोग हम सभी को विभाग में निष्ठा से काम करते हुए कर्मचारी हितों के लिए करना होगा। अतिथियों ने  नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भोरिक यादव, मंत्री अफरोज खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जै श्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष  शिवकुमार, कोषाध्यक्ष मुंशी यादव, संयुक्त मंत्री बबुआ चौहान, संगठन मंत्री कुमारी मंजू, ऑडिटर सीमा और कार्यकारिणी के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिलाध्यक्ष भोरिक यादव ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की समस्याओं के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हक व अधिकार की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस मौके पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता  मुरारी मौर्य, लाल बहादुर, जै श्री, असलम, गंगाराम, देवेंद्र यादव, प्रदीप, वसीर, दशरथ, हसन, बाबूलाल, जीतेन्द्र, बृजमोहन समेत काफी संख्या में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad