थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाले दो वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, June 15, 2024

थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाले दो वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )।  डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा पंजीकृत

 मुकदमों से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशन के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन व अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 111/24 धारा 306 भा.दं.वि. से सम्बन्धित दो वांछित अभियुक्तगण (1) सुनील कुमार सोनकर तथा (2) ओमप्रकाश सोनकर उर्फ छोटन पुत्रगण गोपीचंद निवासीगण ग्राम आलमपुर बिछड़ी वार्ड नं. 05 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को पचफेड़वा से समय करीब 09.10 बजे  गिरफ्तार कर    अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

विवरण घटनाक्रम–

 दिनांक 12.06.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि की रितू देवी पत्नी सुनील कुमार सोनकर उम्र करीब 28 वर्ष द्वारा ससुराल में ही अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 111/24 धारा 306 भादवि पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित की गई।


गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम-

प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

निरीक्षक अपराध रमेश कुमार यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

का0 अभिषेक सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

का0 रमेश चौहान थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad