चंदौली (मीडिया टाइम्स)। पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी
डा. ओम प्रकाश सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे व्यापक अभियान के दौरान विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण में थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा पेशेवर अन्तर्राज्यीय गौ-तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 02 गोवंश की बरामदगी की गई है।
घटनाक्रम:-
प्रभारी निरीक्षक बलुआ के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा मारूफपुर बाजार में चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की टाटा पिकअप से दो व्यक्ति गोवंश को लादकर सैदपुर गंगा पुल से आ रहे है जो धानापुर होते हुए बिहार राज्य जाएंगे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सैदपुर पुल से कुछ पहले तिरगांवा बैरियर के पास घेराबंदी करके सामने से आ रहे वाहन रोकने का प्रयास किया गया इसी दौरान वाहन में सवार एक व्यक्ति फरार हो गया तथा दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद पिकप से दो जिंदा गोवंश बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अंकित कुमार पुत्र रामजी राम निवासी ग्राम भिखारीपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष के रूप में हुयी।
अभियुक्त अंकित कुमार के कब्जे से लोहे का चापड़, मोबाइल व 600 रू बरामद हुआ। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-73/2024 धारा:- 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रू0 नि0 अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
विवरण बरामदगीः-
1.एक पिकप टाटा सं.- UP61BT6783
2.02 राशि जिन्दा गोवंश (02 राशि गाय)
3.01 चापड़
4.एक मोबाइल की-पैड
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमः
प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्र थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी मारूफपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
हे0का0 नंदगोपाल उपाध्याय थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
का0 प्रवीण कुमार सिंह थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
का0 प्रदीप मौर्या थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment