नौगढ़ चंदौली। आजादी के बाद भी ढीबरी युग में ग्रामीण कर रहे जीवन आपन
शनिवार को ग्राम पंचायत देवरी कला के चीरवाटांड़ वनवासी बस्ती की महिलाएं और पुरुषों तहसील नौगढ़ पहुंचकर बस्ती में सड़क बिजली एवं पानी के लिए प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी नौगढ़ को आवेदन देकर अपने बस्ती में सड़क बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवेदन दिया इस दौरान चीरवाटांड़ बस्ती के रंजीत वनवासी ने बताया कि हम लोग बाप दादा से वहां बसे हैं लेकिन आज तक हमारे बस्ती में सड़क नहीं बन पाई और बिजली की सुविधा हम सभी को नहीं मिल पाई पूरी बस्ती आज भी अंधेरे में रहती है पीने के पानी के लिए बहुत पुराना एक हैंडपंप लगा है लेकिन वह भी खराब पड़ा है बस्ती के लोग मजबूरी में बंधी से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते हैं काफी संख्या में इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी आलोक कुमार नौगढ़ से मांग किया कि हमारे बस्ती में भी बिजली सड़क और पानी की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाए इस दौरान राजकुमार, शारदा, रंजीत, सुखिया, राजकुमारी, सविता, शनिचरी, कन्हैया, रितु, संतु, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment