नौगढ़। थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव में रविवार की रात चचेरी बहनों के साथ शादी समारोह में नाच देखने गई बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दिए जाने से क्षेत्र में कोहराम मच गया है।
सोमवार को सुबह जंगल के पास एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया। बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, उपजिलाधिकारी आलोक कुमार, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा मौके पर पहुंचे।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव के राजकुमार बनवासी के घर सोनभद्र से बारात आई हुई थी। इसमें बारातियों के लिए डांस का प्रोग्राम किया गया था। चचेरी बहनों के साथ डांस देखने के लिए घर से आ गई थी।
अचानक पानी पीने के लिए गई निर्मला वापस नहीं आई, उसको शादी समारोह में रात बारह बजे तक देखा गया, लेकिन वहां पर नहीं मिली। सहेलियों ने कुछ देर तक उसको तलाश किया, फिर घर लौट आई। सोमवार को विनायकपुर जंगल से सटे खपरैल के मकान के पास उसका शव अर्द्ध निर्वस्त्र हालत में पड़ा मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव से भरी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस वहां पर पहुंची। शव को आनन फानन में पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान लोगों ने हंगामा किया। उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई। एएसपी अनिल कुमार ने वारदात स्थल का निरीक्षण कर केस का जल्द खुलासा करने का पीड़ितों को आश्वासन दिया।
नौगढ़ थाने में अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी जीतेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा केस का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही कामयाबी मिल जाएगी।
No comments:
Post a Comment