घर में करंट उतरने से मासूम की दर्दनाक मृत्यु मां और बेटी की हालत गंभीर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, June 17, 2024

घर में करंट उतरने से मासूम की दर्दनाक मृत्यु मां और बेटी की हालत गंभीर

 घर में करंट उतरने से मासूम की दर्दनाक मृत्यु मां और बेटी की हालत गंभीर 




नौगढ चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के सोनभद्र सीमा पर कुबराडीह गांव में अचानक बिजली विभाग की लापरवाही के चलते पंखे में करंट उतर जाने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई वही बचाने पहुंची मां और उसकी पुत्री की हालत झूलसकर गंभीर हो गई।



 कुबराडिह गांव में सोमवार की सुबह अनिल की पत्नी प्रभावती देवी अपने घर की पुताई कर रही थी गांव में तीन दिनों से ट्रांसफार्मर खराब था और बिजली नहीं आ रही थी अचानक सोमवार की सुबह बिजली आ गई और ट्रांसफार्मर से धुआं निकलने लगा और एकाएक चिंगारी निकलने लगा गांव वाले समझ पाते की सभी के घरों में करंट उतर गया हालांकि महिला प्रभावती देवी घर में पुताई कर रही थी तो अचानक घर में करंट उतर गया और पंखे में उतर गया और पंखे से सटकर फोल्डिंग की चारपाई रखी हुई थी।


 जिस पर अनुप्रीत उम्र दो वर्ष सोया हुआ था और वह करंट की चपेट में आ गया चिल्लाने की आवाज सुनकर मां प्रभावती देवी मौके पर पहुंची और उसे छुड़ाने लगी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई शोर शराबा की आवाज सुनकर ग्रामीण भी आए लेकिन तब तक मासूम की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी और उसे बचाते हुए मां प्रभावती और पुत्री अंशिका गंभीर रूप से जलकर जख्मी हो गए जिन्हें आनन-फानन  में ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक चंद्र कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया उपचार के  दौरान मां और पुत्री की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला संयुक्त अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


 





मासूम की दर्दनाक मृत्यु और बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों ने शव ले जाने से इनकार कर दिया और मौके पर विरोध प्रदर्शन भी करने लगे पुलिस कर्मी भी वहां पर पहुंच गए लेकिन ग्रामीणों ने किसी की बात नहीं मानी मौके पर तहसीलदार संजय सिंह पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने के बाद ही ग्रामीण माने पुलिस ने शव  को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad