चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद
में संगठित सक्रिय अपराध करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मे अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु चलाये जा रहे।
अभियान के क्रम मे दिनांक 12.02.2024 को थाना क्षेत्र के ग्राम काजीपुर मे कोयले के बकाया रुपये को लेकर अभियुक्तगणो द्वारा एक व्यक्ति को जान मारने के नियत से फायर कर मौके से फरार हो गये जिनके विरूद्ध तमामी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही से घटना मे प्रयुक्त एक अदद चमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तगणो की आम जनता मे सोहरत आम अच्छी नही है। जिनके डर वस जनता का कोई भी व्यक्ति इनके विरूद्ध न्यायालय व थाना मे गवाही देने का साहस नही कर पाता है।
जिनके विरूद्ध आज दिनांक 02.06.2024 को थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0 80/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवा. अधिनियम का अभियोग पंजीकृत की गयी।
कार्यवाही करने वाली टीम का विवरण
1.प्र.नि. सैयदराजा सत्य नारायण मिश्र थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2. का0 शंकर प्रसाद थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
3. का0 गुंजन तिवारी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment