डीएफओ के आश्वासन पर पहले दिन धरना समाप्त - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, June 21, 2024

डीएफओ के आश्वासन पर पहले दिन धरना समाप्त




डीएफओ के दावे पर पहले दिन से ही हड़ताल समाप्त




नौगढ़ चंदौली। तहसील क्षेत्र के जयमोंहनी रेंज परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने शुक्रवार को घोर धरना प्रदर्शन करते हुए काम किया। विनियम और कैश बुक आइटम व अन्य पांच सूत्रीय मांगों को लेकर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का धरना पहले ही दिन वन आयुक्त रामनगर के आश्वासन पर किया गया। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी पहलुओं पर सहानुभूति उन्मुख विचार होगा, इसके लिए रेंजरों को आदेश दिया गया है। इसके बाद संगठन के जिला संरक्षक रमाशंकर यादव ने दैनिक वेतनभोगी कर्मियों से काम पर रिटर्न की घोषणा कर दी। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को पहले धरना प्रदर्शन पर बैठे तो उन्हें पूरा करने की वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार सिंह और वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने कई बार कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। दोपहर बाद चित्रस्थल पर डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव उनसे वार्ता करने पहुंचे। डीएफओ ने संगठन के मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, जिला संरक्षक रमाशंकर यादव, वरिष्ठ भोरिक यादव से वार्ता करने के बाद दैनिक कर्मचारियों को समझा-बुझाकर चर्चा को खत्म कर दिया। क्षैतिज भोरिक यादव का कहना है कि डीएफओ ने अपने पांच सूत्रीय पैरों को अधिकारियों की समिति बनाकर पूरा करने का वादा किया है और कर्मियों को वर्दी, जैकेट देने को कहा है। अगर उनका काम 29 जून तक पूरा नहीं किया गया तो एक जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होगी। इस दौरान डीएफओ ने कहा कि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का शोषण किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा। उन्होंने दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को संघ की प्रमुख मांगपत्रकरण की कार्रवाई, वरीयता सूची, नकद बुक आइटम संख्या और 7 वर्षों तक एक ही स्थान पर तैनात वनरक्षकों को हटाने का भरोसा दिया। इस अवसर पर राम रतन चौहान, मुरारी मौर्य, अफरोज खान, अमरजीत अग्रहरी, महेंद्र यादव, असलम, मुंशी यादव, कांता यादव, जय श्री, महिला वाचरों में सीमा, मंजू, सरस्वती, उषा, कलावती देवी, गीता देवी सहित सभी रेंज दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad