चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध
रोकने व जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए गये निर्देशों के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान मे दिनांक 03.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा के कुशल नेतृत्व में मु0अ0सं0 21/2024 धारा 363/366 भा0द0वि0 के वाँछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटनाक्रम-
दिनांक 13.02.2024 को थाना सैयदराजा क्षेत्र अन्तर्गत अभियुक्त सुनील सोनकर द्वारा शादी की नियत से 01 नाबालिग लड़की को भगा ले गया था वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत मु0अ0सं0 21/2024 धारा 363/366 भा0द0वि0 कर विवेचनात्मक कार्रवाई प्रारम्भ की गई।
दिनांक 03.06.2024 को अपहृता कुमारी प्रिया (काल्पनिक नाम) को मंगली निची ईश्वरी कालोनी थाना फोकल प्वाइन्ट लुधियाना पंजाब से अभियुक्त को गिरफ्तार कर व अपहृता की बरामदी की गयी।
बरादगी का स्थान व समय-
मंगली नीची चौकी ईश्वरी कालोनी थाना फोकल प्वाइन्ट जिला लुधियाना पंजाब
बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण
1.सत्यनाराण मिश्रा- प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 धर्मदेव प्रसाद थाना सैयदराजा, चन्दौली।
3.हे.का. रुपनारायण सिंह थाना सैयदराजा, चन्दौली।
4.म0का0 पूजा थाना सैयदराजा,नचन्दौली।
No comments:
Post a Comment