चकिया ( मीडिया टाइम्स ) चंदौली। स्थानीय ब्लॉक शहाबगंज के अंतर्गत ग्राम सभा मूसाखांड
में नव युवक मंगल दल द्वारा क्षेत्रीय एक दिवसीय रात्रि वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शाम 7 बजे से खेल प्रारंभ किया गया। जिसके उद्घाटन समाजसेवी सुजीत यादव ने फीता काट कर खेल का शुभारंभ किया। रात्रि एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता में क्षेत्रीय टीम काैडीहार, वायापुर, ताला, चकिया, मुबारकपुर, मुसाखांड इत्यादि टीमों ने भाग लिया।
वनांचल की खूबसूरत वादियों में वालीबाल प्रेमियों ने लाइट बत्ती साउंड की उचित व्यवस्था के साथ खेल प्रतियोगिता को सफल बनाया। रात्रि में भी खेल प्रेमियों द्वारा मैदान भरा रहा। एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता में विजेता टीम वायापुर एवं उपविजेता टीम नवयुवक मंगल दल मुसाखांड रहा।
उपस्थिति सुजीत यादव, हिमांशु यादव, रामाशीष, पुष्कर, बब्बल, राहुल,अखिलेश, निर्भय यादव, अभय कुमार सिंह, संजय यादव, श्यामसुंदर, दीक्षित यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे। जोश पूर्ण सफल संचालन अभय कुमार सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment