गढ़वा सेमरौर : ग्राम प्रधान ने सोशल आडिट टीम को दी धमकी, सोशल आडिट टीम के ब्लाक कोऑर्डिनेटर की भी भूमिका संदिग्ध
गढ़वा सेमरौर में मनरेगा भ्रष्टाचार के मामले में जांच करने गई टीम को ग्राम प्रधान ने खुलेआम गाली और धमकी दी ,ज्ञात हो कि गढ़वा सेमरौर में मनरेगा में फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार के मामले में मनरेगा की सोशल आडिट टीम जांच करने पहुँची थी, जिसमे 74 कार्यो में केवल 19 कार्यो का ग्राम प्रधान ने पत्रावली उपलब्ध कराया ,इन 19 पत्रावलियों में भी बड़े पैमाने पर खामियां पाई गई जिसे लेकर सोशल आडिट टीम ने प्रधान से जवाब मांगा तो ग्राम प्रधान ने सीधे गाली और धमकी देना शुरू कर दिया।
सोशल आडिट टीम ने लगभग 1 करोड़ से ऊपर की खामियां भी पकड़ी, साथ ही मौका मुआयना के दौरान यह भी पाया कि ग्राम प्रधान पुराने कार्यो का नई आई डी से सत्यापन करवा रहा था ,जिसको लेकर सोशल आडिट टीम ने आपत्ति की थी।
मामले को लेकर सोशल आडिट टीम के सदस्य ने सीडीओ चंदौली को पत्र लिखा है और सोशल आडिट टीम के ब्लाक कोऑर्डिनेटर प्रतिभा यादव की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए है।
मामले का खुलासा आगे क्रमशः............
No comments:
Post a Comment