जनपदीय एन्टीरोमियों टीम द्वारा मुगलसराय थाना क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों व कालेजों के आस पास की गई चेकिंग - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, July 11, 2024

जनपदीय एन्टीरोमियों टीम द्वारा मुगलसराय थाना क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों व कालेजों के आस पास की गई चेकिंग

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )।  शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व महिला 

जागरूकता एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा प्रतिदिन मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

 एन्टीरोमियों पुलिस टीम द्वारा थाना मुगलसराय अन्तर्गत विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय चन्धासी, लाल बहादुर शास्त्री बालिका इन्टर कालेज मुगलसराय व थाना क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त विद्यालयों के आस पास टहल रहे शोहदों व मनचलों की चेकिंग की गई। विद्यालय आने वाली छात्राओं को भी मिशन शक्ति अभियान तहत जागरूक किया गया।


मिशन-शक्ति-अभियान के तहत जनपद चंदौली के समस्त थानों द्वारा पुलिस की पाठशाला लगाकर महिलाओं/छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं/छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया।   

एण्टीरोमियो टीम द्वारा बालिकाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित थाना/एण्टी रोमियों टीम व उ0प्र0 पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए। महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाया गया एवं महिला अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। 

साथ ही सभी बालिकाओं/महिलाओं को बताया गया कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा/सहायता हेतु महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है, जहां पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जायेगा। सभी बालिकाओं/महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बरों का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा आसपास बेवजह घूम रहे युवकों/शोहदों से पूछताछ कर चेतावनी दी गयी तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad