कम्प्यूटर लैब के निर्माण में हो रही व्यापक पैमाने पर धांधली, मामले के बारे में पूछने पर वार्डेन पत्रकारों पर ही बिफर पड़ी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, July 3, 2024

कम्प्यूटर लैब के निर्माण में हो रही व्यापक पैमाने पर धांधली, मामले के बारे में पूछने पर वार्डेन पत्रकारों पर ही बिफर पड़ी

 कम्प्यूटर लैब के निर्माण में हो रही व्यापक पैमाने पर धांधली, मामले के बारे में पूछने पर वार्डेन  पत्रकारों पर ही बिफर पड़ी




चकिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का मामला,जिम्मेदारी से बेसिक शिक्षा विभाग ने झाड़ा पल्ला  



  




चकिया। एक तरफ सूबे की योगी सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के लिए काल बनी हुई है, भ्रष्टाचारी और अपराधी खौफ में हैं लेकिन चकिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन के ऊपर शासन के प्रकोप का कोई  भय नहीं दिख रहा है।




आपको बताते चलें कि उक्त विद्यालय में शासन के पैसे से कंप्यूटर लैब का निर्माण किया जा रहा है।




जिसमे दोयम दर्जे की ईंट, मनकविहीन भस्सी निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है घटिया ईंट व भस्सी का उपयोग वार्डेन के सामने ही किया जा रहा है जब मामले की शिकायत वार्डेन से की गई तो उलट पत्रकारों पर ही बिफरते हुए उन्होंने उल्टा सीधा कहना शुरू कर दिया।





पत्रकारों ने मामले में उपजिलाधिकारी चकिया कुंदनराज कपूर को अवगत कराया गया उन्होंने तत्परता दिखाते हुए एबीएस ए चकिया को फोन किया लेकिन एबीएस ए चकिया से जब पूछा गया तो उन्होंने भी जिम्मेदारी से साफ साफ पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ये मेरा काम नहीं है जबकि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पूरी तरह से बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन है देखते हैं।




 वही अब देखना यह है कि इन अपराधियों और भ्रष्ट अधिकारियों पर शासन का बुलडोजर कब चलता है।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad