अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान हुई मौत, असहाय और गरीब परिवार के लोगों ने सरकार से उठाई मुआवजे की मांग
चंदौली। सैयदराजा मार्ग पर दिनांक 8 जून 2024 को सुबह साढ़े पांच बजे, किसी अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार कर भाग जाने के कारण ग्राम- अलीपुर भगड़ा, तहसील- चकिया,जिला- चंदौली, निवासी राणा प्रताप सिंह पुत्र लक्कड़ सिंह बुरी तरह घायल हो गये थे।
मौके पर उपस्थित सरकारी एंबुलेंस द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चंदौली में भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज करते हुए हालत गंभीर देखते हुए सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू ट्रामा सेन्टर के लिये रेफर कर दिया गया।
ट्रामा सेन्टर में उपचार के दौरान लगातार हालत बिगड़ती गई और दिनांक 15 जून 2024 को इनकी मृत्यु हो जाने से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।
मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री हैं, एक मात्र कमाने वाले की मृत्यू हो जाने के कारण परिवार पर गंभीर आर्थिक संकट आ गया है, ग्राम वासियों द्वारा सरकारी सहायता दिये जाने हेतु शासन, प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया है।
No comments:
Post a Comment