चकिया पुलिस लगातार चोरों और अपराध करने वाले लोगों की तोड़ रही कमर, तीन अभियुक्तों को चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, July 7, 2024

चकिया पुलिस लगातार चोरों और अपराध करने वाले लोगों की तोड़ रही कमर, तीन अभियुक्तों को चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

 चोरी की 4 अदद मोटरसाइकिलो के साथ 3 अभियुक्तो को थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार




चकिया पुलिस लगातार चोरों और अपराध करने वाले लोगों की तोड़ रही कमर, तीन अभियुक्तों को चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार






चकिया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव के मार्गदर्शन में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति द्वारा गठित टीम ने थाना चकिया पर पंजीकृत मोटरसाइकिल की चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अलग अलग जगहों से चोरी हुए अन्य 03 मोटरसाइकिलो को भी ग्राम छित्तमपुर काली माता मन्दिर के पास से बरामदगी






 करते हुए 03 अभियुक्तों 1. प्रदीप कुमार पुत्र राकेश राम निवासी ग्राम रमौली थाना चैनपुर जनपद भभुआ (बिहार) 2. प्रदीप राय पुत्र हीरा निवासी ग्राम बढ़ौना थाना चैनपुर जनपद भभुआ (बिहार) 3. छांगुर राय पुत्र स्व० बिहारी राय निवासी ग्राम बढ़ौना थाना चैनपुर जनपद भभुआ (बिहार) को समय 16.10 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 







वादी द्वारा थाना चकिया जनपद चन्दौली पर तहरीर दिया गया कि उसके पुत्र के नाम पर एक बाइक हीरो स्पेन्डर जिसका रजिस्टर्ड नं० यूपी 67 एस 1237 है जो उसके घर के सामने खड़ी थी।





जिसे 5 मई को घर के बाहर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग सामूहिक रूप से चकिया, इलिया व बिहार के जनपदो से वाहनो को चुरा कर छांगुर के टेंट हाउस छित्तमपुर चकिया में इकट्ठा करते हैं।







जब हम लोगो के पास ज्यादा मोटर साइकिलें इकट्ठा हो जाती है तो चोरी की गई वाहन के नम्बर प्लेट को हटा देते हैं तथा इंजन नं० व चेसिस नं० को भी खुरच देते हैं।




 बाद में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर खरीदने वाले ग्राहक को खोजकर दो दो चार चार करके ले जाकर बिहार व अन्य जनपदों मे बेच देते हैं तथा इससे जो भी पैसा प्राप्त होता है हमलोग आपस मे बराबर बराबर बाँट लेते हैं।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad