चंदौली: नहर में बहता मिला शव, परिवार की तलाश जारी
चकिया। आज सुबह लतीफशाह में रनिंग करते समय कुछ लोगों ने गांधी नगर नहर में एक शव को बहता हुआ देखा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव संभवतः कल नहाने आया था।
प्राप्त जानकारी केअनुसार शव की पहचान माधव प्रसाद पुत्र यश कुमार उम्र 18 वर्ष चकिया वार्ड नम्बर 4 कबीर नगर का निवासी था।
स्थानीय कोच बिरुद्दीन ने इस घटना का वीडियो अपने फेसबुक आईडी पर शेयर किया है, जिसमें शव नदी में बहता हुआ दिख रहा है।
वहीं प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
हमारी टीम स्थानीय प्रशासन और परिवार से संपर्क कर इस घटना की और जानकारी जुटाने में लगी है।
No comments:
Post a Comment