चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, अपर पुलिस
अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष सकलडीहा संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-92/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप
(निवारण) अधि0 1986 का वांछित अभियुक्त अर्जुन गुप्ता पुत्र कन्हैया साहू निवासी ग्राम फेसुडा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली जो पूर्व में थाना स्थानीय क्षेत्र से गोवंशो की तस्करी करते समय सहयोगी अभियुक्तगण 1.अमर विश्वकर्मा पुत्र बेचू विश्वकर्मा निवासी ग्राम माधोपुर थाना धीना जनपद चन्दौली 2.शेरु विश्वकर्मा पुत्र जयनरायण विश्वकर्मा निवासी ग्राम फेसुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली के साथ गिरफ्तार हुआ था। जिसके पश्चात अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की गयी थी।
आज दिनांक 10.07.2024 को नई बाजार सरकारी देशी शराब के ठेका के पास से अभियुक्त अर्जून गुप्ता पुत्र कन्हैया साहू निवासी ग्राम फेसुडा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 विजय राज चौकी प्रभारी नई बाजार कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
3.हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
4.का0 प्रश्विन दूबे कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment