नौ सुत्रीय मांग लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, धरना चौथे दिन भी रहा जारी
नौगढ़ चंदौली। जयमोहनी रेंज परिसर में गुरुवार को वरिष्ठता सूची, वर्दी बिल्ला और कैश बुक आइटम संख्या की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन के चौथे दिन स्थल पर पहुंचे विधायक कैलाश आचार्य को संगठन के जिलाध्यक्ष भोरिक यादव ने नौ सूत्रीय मांगों का पत्रक सौंपा। विधायक ने मांगों को पूरा कराने के लिए सासन में भेज कर पत्र भेजने का आश्वासन दिया। कर्मचारी नेताओं ने विधायक को बताया कि डीएफओ रामनगर के द्वारा 29 जून तक मांगों को पूरा करने का शासन दिया था लेकिन एक माह के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ । विधायक ने आश्वस्त किया कि डीएफओ से बात कर समस्या का हल निकाला जाएगा। इस मौके पर संगठन के जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव और मंडल अध्यक्ष वाराणसी विश्वनाथ यादव मौजूद रहे। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भोरिक यादव ने की। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ वाराणसी के मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि अधिकारियों का रवैया कर्मचारियों की मांगों को सुलझाने की ओर नहीं है। इससे कर्मचारी काफी आक्रोशित है। कर्मचारियों की मांगों को न माने जाने पर उनको मानसिक व आर्थिक नुकसान हो रहा है। जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा संगठन को दिया गया आश्वासन अब तक लीपापोती व टालमटोल वाला रहा है।जिलाध्यक्ष भोरिक यादव ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के साथ सुंयोजित तरीके से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। वन विभाग में तैनात दैनिक कर्मचारियों का ना तो वरिष्ठता सूची बनाई जा रही है, ना ही उनका विनियमितीकरण किया जा रहा है। संगठन के पदाधिकारी ने इसके लिए कई बार तत्कालीन डीएफओ और वर्तमान डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव से भी वार्ता किया है। अधिकारियों के द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है।
इस दौरान मंजूदेवी, गोल्डी चंद्रशेखर राम सुभाष जयप्रकाश रामलाल रामसेवक महेंद्र यादव हसन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment