आकाशीय बिजली की लपट लगने से दुधारू गाय की मौत, पशुपालक ने मुआवजे की उठाई मांग
नौगढ़,चंदौली। खेत में चल रही दुधारू गाय को आकाशीय बिजली की लपेट लगने से हुई मौत।
आपको बता दे की बिजली की कड़कराहट ने एक और दुधारू पशु की ली जान।
मंगलवार को दोपहर में पंचम पुत्र राजकुमार निवासी देवखत दुधारू गाय आकाशी बिजली की लपट लगने से मृत्यु हो हुई है।
जिसकी सूचना पशुपालक तत्काल उपजिलाधिकारी आलोक कुमार व सर्किल लेखपाल को अवगत कराए हैं।
वहीं मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी पहुंचकर पोस्टमार्टम कर रहे हैं जिससे पशुपालक को आर्थिक सहायता प्रदान हो सके।
No comments:
Post a Comment