चन्दौली ( मीडिया टाइम्स )। पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी
डॉ. ओम प्रकाश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में, जनपद के रास्ते विभिन्न राज्य व जनपदों में पशुओं की तस्करी करने वाले अपराधियों के प्रति कड़ा रूख अपनाते हुए लगातार कार्यवाही के क्रम में गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवम् अपराध के रोकथाम हेतु दिये गये
निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन एवम् अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पं.दी.द.उ.नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान 01 पिकअप से 05 राशि गोवंश बरामद करते हुए 02 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस कार्रवाई-
दिनांक 08.07.2024 को समय करीब 17.30 बजे उ.नि. जितेन्द्र कुमार उपाध्याय मय हमराह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन जो वाराणसी के तरफ से आ रहा है। जिसमें किसी संदिग्ध वस्तु होने की आशंका है। उपरोक्त सूचना के आधार पर अलीनगर पुलिस टीम द्वारा सिंधीताली पुल हाईवे के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा। एक एक करके वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी संदिग्ध पिकअप भी बीच में आ गयीं। अचानक पुलिस टीम को देखकर पिकअप चालक और दूसरा व्यक्ति भागने का प्रयास किये किन्तु मौजूदा पुलिस टीम उन्हें वाहन में पकड ली। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान वाहन चालक / स्वामी राहुल कुमार प्रजापति पुत्र बसंत लाल प्रजापति निवासी हालमाई थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 24 वर्ष तथा खलासी सौरभ पुत्र भोला शर्मा निवासी हालमाई थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई।
पिकअप वाहन चेक किया गया तो वाहन संख्या UP72BT 8417 थी जिसमें कुल 05 राशि गोवंश जिन्हें क्रूरता पूर्वक बांधकर लादा गया था गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 134/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गोवंशों की तस्करी में शामिल फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
विवरण बरामदगी
एक वाहन पिकअप रजिस्ट्रेशन नम्बर UP72BT 8417
कुल 05 राशि गोवंश जिन्दा अवस्था में बरामद
गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2-उ.नि. जितेन्द्र कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी लौंदा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3-हे0का0 अनन्तदेव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4-हे0का0 सुधीर सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
5-का0 दीपक यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
No comments:
Post a Comment