लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
कोविड जांच हेतु लिये गये नमूनों का आज दिनांक 18 जून 2020 को प्राप्त परिणाम में 02 व्यक्तियों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। ये मुम्बई महाराष्ट्र व दिल्ली से आये हुये थे। इनमें से एक ग्राम-पिपरीया, ब्लाक-चकिया, व दूसरा व्यक्ति रेवसां अलिनगर ब्लाक-सकलडीहा का रहने वाला है। इनमें से एक मुम्बई महाराष्ट्र से एम्बुलेंस द्वारा व दूसरा टैक्सी द्वारा घर पहुंचा।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 64 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 35 व 28 व्यक्ति स्वस्थ्य हो के घर जा चुके है।
No comments:
Post a Comment