चकिया -कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर कंचनपुर मार्ग स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक के समीप आज शाम को एक कार अनियंत्रित होकर घर में घुस गई, ड्राइवर की कार अनियंत्रित होने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए , ग्रामीणों ने आनन-फानन में 108 नंबर से कॉल करके जिला संयुक्त चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने ओमप्रकाश 40 वर्ष निवासी अमरा उत्तरी को मृत घोषित कर दिया वही ड्राइवर अजय जायसवाल 35 वर्ष निवासी अमरा उत्तरी, दुलारे भारती उम्र 38 वर्ष निवासी अमरा उत्तरी जिनको हल्की-फुल्की चोटें आई हैं हालांकि आपको बता दें गाड़ी सर्विसिंग करा कर वाराणसी से लौटते वक्त गाड़ी अनियंत्रित होकर दीवार तोड़ अंदर घुस पड़ी। वहीं मृतक के परिजनों का ये दुखद समाचार सुनकर रो रो कर बुरा हाल है।बाकी तीन लोगों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।
Thursday, June 18, 2020
Home
चंदौली
चकिया के इस क्षेत्र में अनियंत्रित कार घर में घुसी, एक की हुई मौके पर ही मौत, तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल
चकिया के इस क्षेत्र में अनियंत्रित कार घर में घुसी, एक की हुई मौके पर ही मौत, तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं लगभग पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है
No comments:
Post a Comment