कड़ाके की ठंड से बचने की है आवश्यकता-डॉ. रवि शंकर मौर्य - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, January 7, 2021

कड़ाके की ठंड से बचने की है आवश्यकता-डॉ. रवि शंकर मौर्य



धानापुर/चन्दौली । (लोक मीडिया दैनिक) कस्बा स्थित बाबा वीर बौरहवा सभागार स्थल पर शान्ति क्लीनिक के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर बीएचयू के चिकित्सक डॉ रविशंकर मौर्य ने ठंड के समय में वायरल इनफेक्शन सर्दी जुखाम बुखार खांसी से बचाव के साथ हृदय शुगर फेफड़े में सूजन गठिया जैसे रोगियों को ठंड से बच कर रहने  की आवश्यकता है  लोगों में जागरूकता व नियमित चेकअप के बाद नियमित दवा के सेवन से गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा सकता है श्री मौर्या ने बताया कि इस समय ठंड की वजह से लोगों को फेफड़े में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ गया है इस समय गरम पानी का सेवन करने से लाभ होगा लोगों से आव्हान किया कि किसी भी छोटी बीमारी जुखाम बुखार खांसी को हल्के में न ले अपने नजदीकी चिकित्सक से सलाह लेकर इलाज जरूर करें लापरवाही न बरतें इस अवसर पर मुकेश मौर्य रविजीत कुशवाहा बृजेश कुमार सतीश सेठ आका अनिल यादव कृष्णा बिपिन रस्तोगी,चंदन यादव डॉ एमके बिंद डॉ दीपक बिंद डॉ हरिशंकर राय सुनील आशा देवी,सुशीला आकांक्षा शत्रुघ्न बसंत  ओमप्रकाश यादव दिनेश बिंद विजय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad