सामूहिक शादी समारोह में 96 जोड़े हुए एक साथ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, February 12, 2021

सामूहिक शादी समारोह में 96 जोड़े हुए एक साथ



काफी हर्ष उल्लास के साथ  सामूहिक शादी कराया गया सम्पन्न , ब्लाक परिसर व मंडप घराती बरातियों की रही भीड़ 

चकिया /चंदौली । लोक मीडिया ।    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत खंड विकास कार्यालय चकिया  परिसर के एक मंडप में 96 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया । जिसमें हिंदू समुदाय से 94 व  मुस्लिम समुदाय से 2 जोडे़ को उन्हीं के धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार पंडित व मौलाना  द्वारा विवाह सम्पन्न कराया  गया । वही मुख्य अतिथि क्षेत्रीय बिधायक शारदा प्रसाद  नव विवाहित जोड़ों को पुष्पों की वर्षा कर  आशीर्वाद दिया । 
बिधायक ने इस मौके पर कई सरकारी योजनाओं की लोगों को उपलब्धियां की  जानकारी दी।
 मंडप में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह कार्यक्रम का नेतृत्व करती हुई   बीडीओ सरिता सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े  को आवश्यक  समान  के साथ सम्मानपूर्वक विदा किया गया। कार्यक्रम में बरातियों के नाश्ते और भोजन की व्यवस्था भी कि गई है । साथ ही  सरकार की इतनी महत्वाकांक्षी योजना के बारे में समाज कल्याण विभाग द्वारा मीडिया व कर्मचारियों द्वारा प्रचार प्रसार किया जाता है। इससे लोगों को पता नहीं लग सके कि सामूहिक विवाह होने जा रहा है। जिसे ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवार को  लाभ मिल सके । 
 कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्य सदस्य भाजपा सुरेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा मडंल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष बब्बन यादव, सहित भाजपा के कई नेतागण और अतिथिगण  ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए  प्रमाण पत्र के साथ  विदा किया।
 बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 94 जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाज और 2 जोड़ों का मुस्लिम रीति-रिवाज से विवाह सम्पन्न हुआ । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत के खंड विकास कार्यालय परिसर में बीडीओ सरिता सिंह के निर्देशन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें ब्लाक के समस्त कर्मचारी का सहयोग रहा । वर-वधू ने एक-दूसरे के गले में वरमाला पहनकर दांपत्य जीवन का शुभारंभ किया। वहीं  बीडीओ सरिता सिंह ने विवाह प्रमाण पत्र और आवश्यक घरेलू सामान देकर वर-वधू को विदा किया और  आशीर्वाद देकर उनके सुखी दांपत्य जीवन की कामना की।
इस दौरान एडीओ पंचायत अधिकारी सतेन्द्र श्रीवास्तव,  ग्राम विकास /पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार, श्रीचंद, प्रदीप कुमार, वरूण सिंह, समाज कल्याण अधिकारी केशव प्रसाद, वरिष्ठ लेखाकार अंजनी सोनकर, प्रदीप चौबे, हीरालाल, सुनिता, अनिल कुमार, अवधेश शर्मा, संजय कुमार, ग्राम प्रधानों हसमतुल्ला, ई० अवधेश सिंह, हीरा यादव,  सतीश सिंह सहित ब्लाक के समस्त कर्मचारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन नवीन सोनकर द्वारा किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad