दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा सम्पन्न, महाविद्यालय के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण शिल्ड देकर किए गए सम्मानित - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, February 13, 2021

दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा सम्पन्न, महाविद्यालय के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण शिल्ड देकर किए गए सम्मानित

महाविद्यालय के दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन





 चकिया /चंदौली। लोक मीडिया ।सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह शुक्रवार को समापन हुआ। 38 वें क्रीड़ा समारोह के समापन के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की   प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा ने कहा कि  शिक्षा के साथ खेल कूद का होना बेहद जरूरी है। खेलकूद का अवसर एक ऐसा अवसर होता जिसमें छात्र आगे बढ़ने का  प्रयास करता है । जहां महाविद्यालय के मेधावी छात्रों को देश , प्रदेश स्तर पर खेल कूद में शामिल होने का मौका मिलता है। दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह में अनुशासन में रहकर प्रतियोगिता मे भाग लिए जिसके लिए अभार किया। क्रीड़ा समारोह का सफल बनाने के छात्रों व महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दीं।
दो दिवसीय   क्रीड़ा समारोह में छात्र वर्ग 800 मीटर की दौड़ में प्रथम प्रदुमन यादव एम ए प्रथम, दूसरा स्थान युसूफ अंसारी एम एतृतीय तृतीय, तीसरा स्थान  गुरु यादव एमए प्रथम, 400 मीटर की दौड़ में प्रदुमन यादव एम ए प्रथम, द्वितीय स्थान प्रदीप कुमार बीए प्रथम, तीसरा स्थान बृजेश कुमार एम ए तृतीय, 200 मीटर की दौड़ में प्रियांशु विश्वकर्मा बीए तृतीय,  दूूूसरा स्थान प्रदीप बीए तृतीय, तीसरा स्थान सौरभ कुमार मौर्य एम ए प्रथम, 100 मीटर की दौड़ में प्रियांशु विश्वकर्मा बीए द्वितीय, दूसरा स्थान  प्रदीप तृतीय, तीसरा स्थान  रामजीत सोनकर द्वितीय, 1500 मीटर की दौड़ प्रथम स्थान  पिंटू कुमार शर्मा बीए. द्वितीय, दूसरा स्थान  गुरु यादव एम  प्रथम, तीसरा स्थान  प्रदीप कुमार बीए प्रथम, ऊंची कूद में प्रथम स्थान  विशाल मौर्य बीए प्रथम, दूसरा स्थान  किशन कुमार भारती तिसरा स्थान शिवकुमार बीए तृतीय, लंबी कूद में बृजेश यादव एम ए तृतीय, दूसरा स्थान  अजय चौहान बीए तृतीय तीसरा स्थान  सौरभ कुमार मौर्य एम ए प्ररथ, 5000 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पिंटू कुमार शर्मा बीए. द्वितीय, दूसरा स्थान प्राप्त  दिनेश यादव बीए द्वितीय, तीसरा स्थान  युसूफ अंसारी एम ए तृतीय, गोला प्रक्षेप में प्रथम स्थान  विशाल सिंह बीए द्वितीय, दूसरा स्थान  अमरजीत बीए प्रथम ,तीसरा स्थान  रोहित कुमार बीए. द्वितीय, तार गोला प्रक्षेप में हर्ष पांडे बीए तृतीय, दूसरा स्थान आबिद खान एम ए प्रथम, तीसरा स्थान रघुवीर सिंह चौहान एम ए तृृृतीय, चक्र प्रक्षेप  प्रथम स्थान प्रताप कुमार चौहान, दूसरा स्थान हर्ष पांडे, तीसरा स्थान करुणासागर बीए द्वितीय, भाला जेवलिन मे प्रथम स्थान प्रताप कुमार चौहान  एमए प्रथम, दूसरा स्थान प्रदीप कुमार गौड़ बीए द्वितीय, तीसरा स्थान  सैयद एहतेशाम एम ए प्रथम, झंडी दौड़ मे प्रथम स्थान प्रियांशु विश्वकर्मा, राजू चौहान, प्रदीप व  रामजीत सोनकर,  दूसरा स्थान राजकुमार  प्रदुमन यादव,  युसूफ अंसारी व  सौरव कुमार मौर्य, तीसरा  स्थान अभिषेक सिंह चौहान, कर्मवीर सिंह,शिव दास कुमार यादव  व रघुवीर सिंह चौहान विजेता रहे।
 वहीं छात्रा वर्ग में 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान नीलू सिंह बीए तृतीय,  दूसरा स्थान रीमा यादव बीए द्वितीय, तीसरा स्थान  रंजना सिंह  बीए प्रथम , 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान कुमारी नीलू सिंह बीए तृतीय,  दूसरा स्थान रूवि सोनकर बीए द्वितीय, तीसरा स्थान कुमारी रोशनी एम ए प्रथम,100मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान कुमारी काजल बीए द्वितीय,  दूसरा स्थान कुमारी सत्यभामा बीए तृतीय, तीसरा स्थान रंजना सिंह बीए प्रथम, लंबी कूद में प्रथम स्थान कुमारी रानू यादव एमए प्रथम, दूसरा स्थान कुमारी कविता सोनकर बीए तृतीय, तीसरा स्थान प्रभा पटेल बीए तृतीय , क्रिकेट बॉल प्रेक्षप मे प्रथम स्थान रेहाना एम ए प्रथम, दूसरा स्थान साक्षी सोनकर बीए द्वितीय, तीसरा स्थान कुमारी सत्यभामा, गोला प्रक्षेप में प्रथम स्थान रीमा यादव बीए द्वितीय, दूसरा स्थान   संगीता यादव बीए द्वितीय, तीसरा स्थान स्वेता  पाठक बीए द्वितीय, चक्र प्रत्येक में  प्रथम स्थान पूजा बीए द्वितीय, दूसरा स्थान काजल बीए द्वितीय, तीसरा स्थान आंचल मौर्य बीए तृतीय,भाला जेवलिन मे प्रथम स्थान  में प्रथम स्थान कुमारी कविता सोनकर बीए तृतीय, दूसरा स्थान बिंदु बीए तृतीय,तीसरा स्थान  अंजनी कुमारी बीए प्रथम,  झंडी दौड़ में प्रथम स्थान नीलू सिंह  साक्षी गुप्ता,  कविता सोनकर  व  रुचि सोनकर,  दूसरा स्थान विस्तारिता कुमारी  काजल कुमारी, कुमारी पूजा व जागृति सोनकर , तीसरा स्थान शालिनी, करिश्मा, अनामिका प्रजापति व  कविता मौर्या विजेता रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित की। 
 दौरान समारोह में  डा. मिथिलेश कुमार सिंह, डा. अमिता सिंह, डा. प्रियंका पटेल, डा. संतोष कुमार यादव,  डा. शमेशर  बहादुर, देवेन्द्र बहादुर , अनिल कुमार, पवन कुमार सिंह, ने विचार व्यक्त किया। संचालन रमाकांत गौड व धन्यवाद व स्वागत क्रीड़ा प्रभारी डा. सरवन यादव ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad