चकिया /चंदौली । लोक मीडिया । सरकार नें बच्चों के बेसिक शिक्षा के स्तर को बेहतर बनानें के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बच्चों की शिक्षा प्रारंभिक स्तर पर मजबूत होगी तभी माध्यमिक व उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करनें में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार नें ‘मिशन प्रेरणा’ की शुरुआत की है। उक्त बातें मुख्य अतिथि बिधायक प्रतिनिधि अश्विनी दुबे ने ब्लाक संसाधन केन्द्र चकिया पर बुधवार को आयोजित मिशन प्रेरणा के कार्यक्रम में कही । वही विशिष्ट अतिथि उपजिलाधीकारी अजय मिश्रा ने कहा कि मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जायेगा, ताकि बच्चों की समझ बढ़नें के साथ-साथ पढ़ने और बुनियादी गणना करने की क्षमता को बेहतर तरीके से विकसित किया जा सके । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मिशन प्रेरणा का मुख्य उद्देश्य बच्चों की बेसिक शिक्षा को बेहतर बनानें के साथ ही उनको पढाई के इस कार्यक्रम को मूलभूत शिक्षण कौशल पर विशेष ध्यान देने के लिए है । ताकि बच्चों की समझ के साथ-साथ पढ़ने और गणित की बुनियादी गणना करने की क्षमता को विकसित किया जा सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी चकिया ने मां सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रथम विद्यालय को छात्राओं सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का पुष्पहार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शाइनिंग इंडिया का पीपीटी प्रोग्राम समस्त प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापक अभिभावकों सदस्यों ने देखा । कार्यक्रम में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विकासखंड के कुल 141 विद्यालयों के कराए गए कार्यों का विवरण खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया और मंच के माध्यम अध्यापक और छात्रों को सम्मानित भी किये गए। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी चकिया तथा संचालन चंद्रप्रकाश गांधी ने किया। इस दौरान कई अध्यापक और अध्यापिका मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment