कार्यशाला के पांचवें व छठवें दिन वक्ताओं ने कोविड 19 व योगा के महत्व को बताया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 17, 2021

कार्यशाला के पांचवें व छठवें दिन वक्ताओं ने कोविड 19 व योगा के महत्व को बताया

 


चकिया /चंदौली । लोक मीडिया ।  सावित्री फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया में शारीरिक शिक्षा एवं योग कोविड 19 विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम के पांचवें व छठवें दिन  कार्यक्रम संयोजक डॉ सरवन कुमार यादव व महाविद्यालय के अध्यापक द्वारा अतिथिगण का माल्यापर्ण व  अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया  । 

कार्याशाला के पांचवें दिन मंगलवार को प्रथम सत्र   डॉ रजनीश यादव मेडिकल आफ़िसर ईशोपुर गाजीपुर  व द्वितीय सत्र में डॉ बी सी कापरी प्रोफेसर  काशी हिंदू विश्वविद्यालय शारिरीक  शिक्षा  वाराणसी   रहे। 

 वही कार्यशाला के छठवें दिन बुधवार को प्रथम सत्र में  डॉ प्रशांत राय एस जी पी जी कालेज मन्तारी आजमगढ़ व द्वितीय सत्र में डॉ रजनीश त्रिपाठी एसोशिएट प्रोफेसर शारिरीक शिक्षा  राजकीय महिला विद्यालय डीएलडब्लू वाराणसी वक्ता के रूप में रहे ।  

वक्ताओं ने कहा कि  कोविड 19  महामारी ने पूरे विश्व को बहुत क्षति पहुंचाई है। इस महामारी से बचने के लिए सतर्क होना ज़रूरी है । हम भारतीय को लाइफ स्टाइल  अपनाकर कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सकता है ।अपने शरीर को किसी भी बीमारी से लड़ने लड़ने के लिए तैयार करना होगा । कोरोना के साथ साथ  अन्य बीमारियों से बचने के लिए साफ सफाई और सावधानियां ही एक मात्र उपाय है । अगर स्वस्थ्य रहना है तो  खान पान और साफ सफाई की जरूरत है । 

वही  अध्यक्षता कर रही प्राचार्या  डॉ संगीता सिन्हा ने कहा कि  कोरोना ने पूरी दुनिया में योग के महत्व को और बढ़ा दिया है।  योग करने से ना केवल कोरोना जैसी बड़ी से बड़ी बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है बल्कि अपने जीवन में खुशहाली भी लाई जा सकती है, जीवन को संतुलित किया जा सकता है। वही डॉ रामलखन यादव बख्तियारपुर पटना, डॉ अच्छेलाल यादव सैदपुर, डॉ प्रमोद कुमार सिंह चंदौली आदि की उपस्थिति के साथ साथ महाविद्यालय चकिया से  डॉ शमशेर बहादुर सिंह, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ पवन कुमार सिंह, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ अशोक प्रियदर्शी, रमाकांत गौड़,  देवेंद्र बहादुर सिंह, अनिल कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, विपिन शर्मा, राणा प्रताप सिंह, सहित महाविद्यालय परिवार व छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का संचालन डॉ रमाकांत गौड़ ,व धन्यवाद व स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ सरवन कुमार यादव  द्वारा किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad