वाराणसी। आज दिनांक 17/03/2021 को नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम मे अस्सी घाट पर मा0 महापौर महोदया की अध्यक्षता मे श्री देवी दयाल वर्मा अपर नगर आयुक्त महोदय के निर्देशन मे डॉ0 एन0पी0 सिंह एवं डा0 अन्नू श्री श्रीवास्तव द्वारा "नाविक स्वच्छ गंगा यात्रा कार्यक्रम का कुशल संचालन नगर निगम वाराणसी के साथ कार्यारत संस्था कैरियर कंसल्टेंट एसोसिएशन एवं विहं faundation के सह्योगर्थ किया गया।
जिसमे नाविक समाज के अध्यक्ष महोदय द्वारा गगा की निर्मल धारा को स्वच्छ बनाये रखने हेतू संकल्प लिया गया के साथ ही मा0 महापौर महोदया जी द्वारा समस्थ नाविक को डस्ट बिन वितरित किया गया के साथ ही समस्थ को मा0 प्रधान मंत्री जी के इस स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने हेतू वर्तमान मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के इस महत्वपूर्ण अभियान मे प्रतिभाग करने का अपील करते हुए समाज को सकारत्मक संदेश दिया गया.
की यदि प्रत्येक नाविक व नागरिक अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने से जनित अपशिष्ट को गंगा की धारा मे व इधर-उधर न फेक कर घाट पर व नाव मे रखे डस्टबिन का प्रयोग करे तो स्वच्छ काशी सुन्दर काशी के सपने को साकार किया जा सकता है के साथ ही नाविक स्वच्छ गंगा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू गंगा मे चलने वाले शोलर नाव को हरि झण्डी दिखाते हुए अस्सी से दशाश्वमेध घाट तक गंगा की स्वच्छता का संकल्प यात्रा कर घाट की साफ सफाई का अवलोकन किया गया.
वही गंगा की स्वच्छता हेतू नाविक समुदाये से तीन नाविको को गंगा घाट की स्वच्छता हेतू स्वच्छता प्रहरी नमित किया गया जिनका नाम निमन्ंवत है। उपरोक्त नामित स्वच्छता प्रहरियों द्वारा स्वच्छता का संकल्प लिया गया ।
तत्पश्चात् डा0 अन्नुश्री श्रीवास्तव द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारीगण व नाविक समुदाये के साथ समस्त उपस्थित श्रोतागणो के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोगी संस्था व नगर निगम से श्री राम सकल यादव, श्री विनयनंद प्रभारी अधिकारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए स्वच्छ काशी सुन्दर काशी के सम्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment