लोकपति सिंह जिला संवाददाता
इलिया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सरैया बसाढ़ी के तत्वाधान में शनिवार को मनकपड़ा गांव मे कोरोनावायरस के बचाव के लिए जागरूकता व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए निशुल्क औषधि वितरण शिविर लगाया गया व दर्जनों मरीजों को दवा वितरित की गई l चिकित्साधिकारी डॉ. श्यामसुंदर नीरज ने कहा कि गिलोय व तुलसी के काढ़ा, अदरक, हल्दी का प्रयोग करें तथा अणु तेल की दो-दो बूंदे नाक में डाले। उन्होंने कहा कि आंख, नाक व मुंह को हाथ धोए बिना न छूए तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें।
कोरोना वायरस से बचने के लिए बेल, निबू व तुलसी के दस-दस पत्तों का सेवन करे l शिवनाथ तिवारी शिवपूजन, दूधनाथ, रामराज, रामप्यारे, सहित दर्जनों मरीज उपस्थित थे l
No comments:
Post a Comment