प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया एकदिवसीय जनपद भ्रमण, कोरोना से निजात पाने के लिए आवश्यक प्रबंधों की ली जानकारी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, May 27, 2021

प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया एकदिवसीय जनपद भ्रमण, कोरोना से निजात पाने के लिए आवश्यक प्रबंधों की ली जानकारी

 


लोकपति सिंह जिला संवाददाता

चंदौली/ मा0 राज्यमंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उ0प्र0 एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री रमाशंकर सिंह पटेल का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा पं0 कमलापति जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए किए गए आवश्यक प्रबंधों के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी से विस्तृत जानकारी ली। यहाँ मा0 मंत्री जी द्वारा  वार्ड भर्ती मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। 




मौके पर स्थापित ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कक्ष का निरीक्षण किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए  कहा गया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय रहकर कार्य करते रहे। मरीजों से बेहतर तालमेल बनाकर उपचार सुनिश्चित किया जाए। मौके पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित अन्य जानकारी ली। साथ ही कहा कि दवाओं का पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे मरीजों को बाहर की दवा क़त्तई न लिखा जाए इसके लिए शासन सख्त है दवा कम होते ही डिमांड कर दिया जाए ताकि समय से उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। 

          निरीक्षण के दौरान पीडीडीयू नगर विधायिका श्रीमती साधना सिंह, जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीपी द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad