उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इससे पहले यूपी में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया था.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार कम हो रहे मामलों के बीच राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. अब यूपी में 31 मई को सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इससे पहले प्रदेश में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया था.
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि ''यूपी सरकार ने 31 मई को सुबह 7 बजे तक आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' का विस्तार करने का फैसला किया है.
इस दौरान टीकाकरण, औद्योगिक गतिविधियों, चिकित्सा कार्य जैसी आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी.''
No comments:
Post a Comment