पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार द्वारा आज रात्रि को थाना सकलहीहा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, बन्दीगृह एवं विभिन्न अभिलेखों सहित ड्यूटी रजिस्टर चेक किया गया। थाना प्रभारी को अभिलेख पूर्ण करने, अभिलेखों का उचित रखरखाव करने, रात्रि गश्त एवं चेकिंग करने, अपराधियों की निगरानी रखने, वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी करने एवं अपराधों व अवैध शराब/मादक पदार्थों/पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने, गिरफ्तारी/बरामदगी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रात्रि गश्त पर निकली पुलिस टीमों एवं यूपी-112 पीआरवी वाहनों का लोकेशन प्राप्त कर उन्हें भी चेक किया गया तथा सभी को सतर्कतापूर्वक पदीय दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment