जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिलाई अध्यक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, July 12, 2021

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिलाई अध्यक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ

 



लोकपति सिंह जिला संवाददाता

चन्दौली/दिनांक 12 जुलाई, 2021 (सू0वि0)- जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ आज जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ। इस दौरान नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीनानाथ शर्मा को जिलाधिकारी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इसके उपरान्त जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को बधाई दी औऱ संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के विकास में आप सभी की भूमिका अहम है। इस जिम्मेदारी को शासन के मंशा के अनुरूप उत्तरोत्तर विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाये। आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, विधायक चकिया शारदा प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, जिला पंचायत अधिकारी एवं अन्य बीजेपी के वरिष्ठ नेतागण व अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीना नाथ ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों, आगन्तुकों, अतिथियों के प्रति धन्यवाद करते हुए अपनी कृतज्ञता व आभार जताया। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad